गणेश्वर में बंदरों के उत्पात से जली 11 केवी लाइन:तेज धमाकों से लगी आग, तीन दिनों में 4 बार आया फाल्ट
गणेश्वर में बंदरों के उत्पात से जली 11 केवी लाइन:तेज धमाकों से लगी आग, तीन दिनों में 4 बार आया फाल्ट

नीमकाथाना : नीमकाथाना के गणेश्वर में बंदर के छूने से 11 केवी लाइन में फाल्ट आ गया। जिससे तेज धमाकों के साथ लाइन जल गई। घरों से बाहर आए लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी। जिसके बाद सप्लाई बंद करवाई गई। हादसा गुरुवार अल सुबह करीब 4 बजे हुआ।
बिजली विभाग के नरेश यादव ने बताया कि गणेश्वर में आए दिन बंदरों के उत्पात मचाने से बिजली लाइन में जगह-जगह फाल्ट आ गया। गुरुवार अल सुबह मुख्य बाजार की लाइन में फाल्ट आने से तेज धमाकों के साथ आग लग गई। तेज धमाके सुन आस-पास के लोग बाहर आए और बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी। जिस पर बिजली सप्लाई बंद कर दी गई।

सूचना पर बिजली विभाग के नरेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आए दिन बंदरों के उत्पाद मचाने से बिजली लाइन में जगह-जगह फाल्ट आ रहा है। कर्मचारी लगाकर लाइन को दुरुस्त करवाया जा रहा है। नरेश यादव ने बताया कि अब तक 3 दिन में 4 बार लाइन में फाल्ट आ गया। बंदर के टच होने से 11 केवी लाइन में फाल्ट आया है, वही बंदर की भी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों गणेश्वर धार्मिक तीर्थ नगरी में बंदरों का आतंक ज्यादा फैल गया है। हर दिन बंदर उत्पाद मचा रहे हैं। ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़कर दूर छुड़वाने की मांग की है।