झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार:आधे घंटे में ही अपहरण की घटना का किया खुलासा, दोस्त की बहन को बस में बैठाने के लिए जा रहा था
खेतड़ी पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार:आधे घंटे में ही अपहरण की घटना का किया खुलासा, दोस्त की बहन को बस में बैठाने के लिए जा रहा था
झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के पोलो ग्राउंड से बुधवार दोपहर को बोलेरो में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने एक कॉलेज छात्र के साथ मारपीट कर अपहरण करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मृदुल कच्छावा ने जिले भर में नाकाबंदी करवा दी। खेतड़ी पुलिस ने घटना के आधे घंटे में ही अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण किए गए छात्र को परिजनों के हवाले कर दिया।
घटना के आधे घंटे बाद ही आरोपियों को दबोचा
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि थाने पर फोन के जरिए सूचना मिली कि पोलो ग्राउंड में एक सफेद कलर की बोलेरो में आए 4 बदमाशों ने एक कॉलेज छात्र का अपहरण कर लिया औरुवक बोलेरो में डालकर उसे ले गए। जिसकी सूचना पर पूरे क्षेत्र में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई। साथ ही आरोपियों की तलाश में एसआई अयान, एचसी राजकुमार व मयंक सांगवान के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर अलग-अलग मौके पर रवाना किया गया।
दोस्त की बहन को बस में बैठाने जा रहा था छात्र
इस दौरान पुलिस को पीछे देख बोलेरो में सवार बदमाश बीलवा की पहाड़ियों में घुस गए। पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए पहाड़ियों से दबिश देकर कालोटा निवासी बिरजू पुत्र बंशीधर, अंकित पुत्र दानाराम, संदीप पुत्र नानूराम, अंकित पुत्र गोकुल चंद को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा प्रथम पूछताछ में सामने आया कि अपहरण किया गया छात्र संकीत पुत्र लक्ष्मण भिटेरा का रहने वाला है। वह बीए फाईनल ईयर का छात्र है। जो आज राजकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज में आया था। दोपहर बाद वह उसकी दोस्त की बहन को बस में बैठाने के लिए जा रहे था। इस दौरान गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर अपहरण कर लिया।
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि अपहरण की सूचना पर पुलिस ने कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे। जिसमें एक बोलेरों बबाई की ओर से आई, जिसमें युवक का अपहरण किया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009702


