[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गंधक पोटाश फटने हादसा:एक व्यक्ति घायल, दमकल साफ कर रहा था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

गंधक पोटाश फटने हादसा:एक व्यक्ति घायल, दमकल साफ कर रहा था

गंधक पोटाश फटने हादसा:एक व्यक्ति घायल, दमकल साफ कर रहा था

सूरजगढ : झुंझुनूं के सूरजगढ कस्बे में मंगलवार को गंधक पोटाश फटने से विस्फोट हो गया। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 02 निवासी सूबेसिंह(40) पुत्र मालीराम बावरिया लुहारू रोड़ पर स्थित एक निजी कॉलेज के पीछे गंधक पोटास से दमकल साफ कर रहा था।

इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। हादसे में सूबेसिंह घायल हो गया। जिसे एंबूलेंस की मदद से सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

सूबेसिंह के दाए हाथ पर चोट आई है। धमाका इतना तेज था कि उसकी कई दूर तक आवाज सुनाई दी।

आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। बता दें कि इससे पहले भी करीब एक महीने पहले सूरजगढ कस्बे में गंधक पोटास फटने पटाखा फटने से बड़ा हादसा हुआ था।

एक 13 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी। सूरजगढ कस्बे में कई दुकानों पर पोटाश और गंधक खुलेआम बिक रहा है। दुकानदार अवैध रूप से बेच रहे है। उसके बाद भी प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है।

Related Articles