दीपावास पीएचसी पर डॉक्टर लगाने की मांग:ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आंदोलन करने की दी चेतावनी, सीएमएचओ के नाम सौंपा ज्ञापन
दीपावास पीएचसी पर डॉक्टर लगाने की मांग:ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आंदोलन करने की दी चेतावनी, सीएमएचओ के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना : नीमकाथाना ग्राम पंचायत दीपावास में इन दिनों अस्पताल में डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों के पद खाली होने के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल में खाली पड़े डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों के पदों को भरने की मांग की।
ग्रामीण निहाल वर्मा ने बताया कि करीब 1 साल से अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीण इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इलाज के लिए उन्हें या तो टोडा ,अजीतगढ़ या नीमकाथाना इलाज करवाने को मजबूर हैं। उन्होंने मांग की की जल्द से जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर और अन्य खाली पद चल रहे कर्मचारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जाए। जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।
ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर लगाने की मांग को लेकर पहले भी कई बार ज्ञापन सौंप गए हैं, चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।