शिक्षाविद स्व. डॉ बी एल मेहरड़ा की पांचवी पुण्यतिथि पर एक दिवसीय भागवत कथा का वाचन
शिक्षाविद स्व. डॉ बी एल मेहरड़ा की पांचवी पुण्यतिथि पर एक दिवसीय भागवत कथा का वाचन

खेतड़ी : शिक्षाविद स्व. डॉ बी एल मेहरड़ा पूर्व आई ए एस की पांचवी पुण्यतिथि कार्यकम 05 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से बी एल मेहरड़ा पार्क विनोदिनी पी जी कॉलेज राजोता खेतड़ी में खेतड़ी विकास समिती द्वारा आयोजित किया जायेगा। अध्यक्षा विनोदरानी मेहरड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में एक दिवसीय भागवत कथा का वाचन किया जायेगा जिसमें महान कथा वाचक वंदावन से शिवांश महाराज होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अनिल राय कुलपति शेखावाटी विश्विद्यालय सीकर, अतिविशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर नीमकाथाना शरद मेहरा, सहायक कुलसचिव अकादमी डॉ संजीव कुमार शेखावाटी विश्विद्यालय सीकर, डी जी ए सी बी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा, अति पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा व अध्यक्षता संस्था सचिव डॉ अमित मेहरड़ा करगें ।