[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पालोता में जोहड़ में डालकर हत्या का मामला:गाली-गलौज करने पर बदला लेने के लिए मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

पालोता में जोहड़ में डालकर हत्या का मामला:गाली-गलौज करने पर बदला लेने के लिए मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

पालोता में जोहड़ में डालकर हत्या का मामला:गाली-गलौज करने पर बदला लेने के लिए मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

सिंघाना : सिंघाना में पालोता के जोहड़ में व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में एक माह पहले हुए गाली-गलौज की घटना से खफा होकर हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि रविवार को पालोता निवासी प्रदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके चाचा महेंद्र को शनिवार शाम भजनलाल उर्फ भूजीया और रामफल ने घर से बुलाकर जोहड़ किनारे ले गए थे। वहां शराब पार्टी के दौरान मारपीट कर उसे जोहड़ में डूबा दिया।

बदला लेने के लिए बनाया था प्लान

एसपी शरद चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला स्पेशल टीम और थानाधिकारी के नेतृत्व में टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। रविवार को पुलिस ने पालोता की रोही में दबिश देकर भजनलाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि एक माह पहले रामफल और महेंद्र के बीच गाली-गलौज हुई थी, जिससे रामफल बदले की आग में था। उसने अपने भतीजे भजनलाल को साथ लेकर महेंद्र को जोहड़ किनारे बुलाया।

नशा करने के बाद की हत्या

शराब पार्टी के दौरान नशे में धुत होकर आरोपियों ने महेंद्र से मारपीट की और उसे घसीटकर जोहड़ के पानी में डुबा दिया। महेंद्र दलदल में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अगले दिन सुबह आरोपी जोहड़ पर महेंद्र को देखने गए, लेकिन जब वह नजर नहीं आया तो नीम की छंगाई करने चले गए। जब ग्रामीणों से उन्हें पता चला कि महेंद्र का शव जोहड़ में मिला है, तो आरोपी गांव से फरार हो गए।

थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भजनलाल से गहन पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपी रामफल की तलाश जारी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम में थानाधिकारी कैलाश चंद यादव, एएसआई धुड़सिंह, कांस्टेबल निहाल सिंह, सुशील कुमार, अजय कुमार और विकास शामिल थे।

Related Articles