[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोमांस तस्करी में कोल्ड स्टोरेज मालिक समेत पांच गिरफ्तार, 185 टन मांस कराया नष्ट; आरोपी जेल में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नई दिल्लीराज्यहरियाणा

गोमांस तस्करी में कोल्ड स्टोरेज मालिक समेत पांच गिरफ्तार, 185 टन मांस कराया नष्ट; आरोपी जेल में

कोल्ड स्टोरेज को सील कर कंटेनर में मिले 185 टन गोमांस को नष्ट कराया गया। इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई गई है।

नई दिल्ली/ग्रेटरनोएडा : दादरी कोतवाली क्षेत्र में एक कंटेनर और कोल्ड स्टोरेज से गोमांस की तस्करी के आरोप में पुलिस ने रविवार को मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। कोल्ड स्टोरेज को सील कर कंटेनर में मिले 185 टन गोमांस को नष्ट कराया गया। इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई गई है।

नौ नवंबर को लुहारली टोल पर पश्चिम बंगाल से आ रहे ट्रक को गोरक्षकों ने रोककर उसमें गोमांस होने की सूचना दी थी। पुलिस ने ट्रक को सील कर मांस का नमूना जांच के लिए मथुरा स्थित प्रयोगशाला भेजा। यह मांस बिसाहड़ा रोड दादरी स्थित एसपीजे कोल्ड स्टोरेज से ले जाया रहा था। इसके बाद गोरक्षकों ने  वहां पहुंचकर हंगामा किया।

पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज में रखे मांस के नमूने भी जांच के लिए मथुरा भेजा। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि वे गोमांस थे। इसके बाद, पुलिस ने 185 टन मांस को नष्ट करा दिया।

पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी, मीट निर्यात निदेशक खुर्शिदुन नबी, प्रबंधक अक्षय सक्सेना, ट्रक चालक शिवशंकर व परिचालक सचिन को गिरफ्तार किया है। इन्हें सूरजपुर स्थित कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Related Articles