चिड़ावा में डॉ.सुभाष भारद्वाज का अभिनंदन:लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी, माला पहनाकर किया अभिनंदन
चिड़ावा में डॉ.सुभाष भारद्वाज का अभिनंदन:लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी, माला पहनाकर किया अभिनंदन

चिड़ावा : चिड़ावा में ऑल इंडिया बाल रोग विशेषज्ञ एसोसिएशन की ओर से हाल ही में चिड़ावा के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.सुभाष भारद्वाज को लाइफ अचीवमेंट अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। चिड़ावा के सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से डॉक्टर भारद्वाज का अभिनंदन किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता मेहर कटारिया, राकेश सोनी, तेजप्रकाश सोनी, सुमित केडिया, मुकेश सैनी, देवेश कुमार, विक्रम सिंह, कर्मपाल ने हॉस्पिटल पहुंच कर डॉक्टर सुभाष भारद्वाज को बधाइयां दी और उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ.भारद्वाज को ये सम्मान एसोसिएशन की ओर से उनके बेहतरीन चिकित्सकीय कार्यों के लिए दिया गया। अवार्ड मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल श्रेणी के चिकित्सकों को प्रदान करते किया जाता है, लेकिन डॉक्टर भारद्वाज की सेवाओं और दक्षता को देखते हुए यह अवार्ड दिया गया। ये चिड़ावा शहर के लिए गौरवपूर्ण बात है। डॉक्टर भारद्वाज लंबे समय तक चिड़ावा और झुंझुनूं में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में सेवा दे चुके हैं। उनके पास राजस्थान ही नहीं हरियाणा, दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों के बाल मरीजों को परिजन उपचार के लिए लेकर आते हैं।