[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

“बैटल ऑन व्हील्स” पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

“बैटल ऑन व्हील्स” पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम हुआ

"बैटल ऑन व्हील्स" पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम हुआ

जयपुर : अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक सप्ताह लंबे समारोह के तहत, लेखक खालिद अख्तर की पुस्तक “बैटल ऑन व्हील्स” का विमोचन किया गया।यह कार्यक्रम रविवार, 1 दिसंबर, 2024 को सुबह 11.00 बजे से पिंक कैफे में आयोजित किया गया था। यह पुस्तक दिव्यांगजनों के जीवन के संघर्षों, चुनौतियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालती है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमाशंकर शर्मा राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ए आर खान ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीयूसीएल की राष्ट्रीय अध्यक्षा कविता श्रीवास्तव, इंजीनियर हर्षाधिपति और साहित्यकार रिज़वान एजाज़ी मौजूद रहे।

पुस्तक के लेखक खालिद अख्तर ने सभी अतिथियों और पाठकों का स्वागत करते हुए पुस्तक के बारे में परिचय करवाया। पुस्तक की प्रस्तावना लिखने वाली मानवाधिकार कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक दिव्यागजनों के संघर्ष और उनकी सफलता की कहानियों को बयां करती है।

इस अवसर पर इंजिनियर हर्षाधिपति ने भी अपने संघर्ष की कहानी को सबके साथ साझा किया। साहित्यकार रिज़वान एजाज़ी ने “बैटल ऑन व्हील्स” पुस्तक का हिन्दी संस्करण हिलव्यू पब्लिकेशन से पब्लिश करने की घोषणा की। मुख्य अतिथि उमाशंकर शर्मा ने सभी लोगों को अपने संघर्ष की कहानी सुनाते हुए बताया कि उन्होंने एक एक्सीडेंट में दिव्यांग होने बाद किस तरह से स्टेट कमिश्नर बनने तक का सफ़र तय किया। उन्होंने किसी भी दिव्यांग को कोई समस्या होने पर राजस्थान विशेष योग्यजन आयोग में संपर्क करने का आग्रह करते हुए विश्वास दिलाया कि किसी भी तरह की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ए आर खान ने अपने अनुभव साझा करते हुए सभी से दिव्यांग जनों के प्रति अपनी सोच को बदलने की बात कही। उन्होंने सभी से यह आग्रह किया कि दिव्यागजनों के लिए किसी भी तरह के अपमानजनक शब्दों का प्रयोग ना करें।

कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ रहीम ख़ान ने किया। कार्यक्रम में डॉ विनीता, आकाश अरोड़ा,चेतन शर्मा, पीयूष बरडिया, प्रदीप अग्रवाल, बसंत हरियाणा, भंवर मेघवंशी, नईम रब्बानी, कारी इशहाक, फरहान इसराइली, दिनेश चौधरी, शरद त्रिपाठी, मदन पालीवाल, अशोक बाफना,शाइस्ता महजबीन आदि मौजूद रहे।

Related Articles