[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एजीटीएफ चिड़ावा व पुलिस थाना बिसाऊ को मिली बड़ी सफलता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एजीटीएफ चिड़ावा व पुलिस थाना बिसाऊ को मिली बड़ी सफलता

अवैध डोडा चूरा का परिवहन करते कंटेनर पकड़ा:ड्राइवर को किया गिरफ्तार, 180 किलो डोडा चूरा बरामद

चिड़ावा : पुलिस ने एक कंटेनर ट्रेलर से आठ लाख रुपए के 180 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त कर चालक आरोपी हरिसिंह को गिरफ्तार किया है। अवैध डोडा चूरा परिवहन करते पाए जाने पर कंटेनर ट्रेलर को भी जब्त किया गया है।

थानाधिकारी रामसिंह यादव के अनुसार रविवार शाम 4 बजे टेलीफोन पर एजीटीएफ चिड़ावा से सूचना मिली की एक कन्टेनर चूरू की ओर से आ रहा है जिसमें अवैध मादक पदार्थ हो सकता है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी रामसिंह यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर गांगियासर तिराहे पर नाकाबंदी शुरू की गई।

इस दौरान एक कन्टेनर चूरू की ओर से आया जिसको गांगियासर तिराहे से बिसाऊ थाना के सामने बैरिकेड लगाकर रुकवाया गया। चालक आरोपी के साथ कंटेनर के पीछे के गेट की शील तोड़कर तलाशी ली गई। जिस पर कन्टेनर में काले कटटों से भरा हुआ मिला। आगे के कटटो पर सल्फो लिखा हुआ था।

ड्राइवर से जानकारी लेने पर 9 कट्टो में डोडा चूरा होना बताया। जिस पर 8 काले व 1 सफेद कलर कट्टे सहित 9 कटटो को जब्त कर लिया गया। वहीं, उक्त चालक के पास लाइसेंस व परमिट नही होना बताया गया। उक्त आरोपी श्योपुरा निवासी चालक हरिसिंह द्वारा बिना परमिट व लाइसेंस के अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले का अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना मंडावा द्वारा किया जायेगा।

कंटेनर में 9 कट्टों में रखे थे डोडा-चूरा

पुलिस ने नाम पूछा तो ड्राइवर ने अपना नाम मलसीसर थाने के श्योपुरा निवासी हरिसिंह (46) पुत्र बस्तीराम बताया। इस पर पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कंटेनर में 9 प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए मिले। सभी को बाहर कर तौल किया गया तो उसमें 180 किलो डोडा-चूरा मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर डोडा चूरा जब्त कर लिया।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामसिंह यादव, रोहिताश कुमार, रामपत यादव, महेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल एजेटीएफ चिडावा शशीकांत, हेड कॉन्स्टेबल साइबर सेल झुंझुनू दिनेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल एजेटीएफ चिडा़वा मोहनलाल भूरिया, हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, सुरेश कुमार, हरीश, अमित, अरविन्द, धर्मपाल, सुनील व संदीप शामिल थे।

Related Articles