सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के पालोता गांव में शराब पार्टी में झगड़ा होने पर दो युवकों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को जोहड़ में डालकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी जुटाई। मृतक की पहचान जोहड़ किनारे पड़े पजामे और जूतों से हुई।
थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया-पुलिस को सूचना मिली कि पालोता जोहड़ में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जब मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि मृतक महेंद्र (45) पुत्र बनवारीलाल मेघवाल पालोता गांव का रहने वाला था। शाम करीब सात बजे वह अपने घर पर था। इस दौरान गांव के ही अनिल उर्फ भूजीया व रामफल उसके घर आए थे ओर उसे घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद तीनों ने जोहड़ की दीवार पर बैठकर शराब पार्टी की। पार्टी के दौरान तीनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया तो अनिल व रामफल ने आवेश में आकर उसे जोहड़ में भरे पानी में डूबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों अपने घर चले गए। इसके बाद दोनों सुबह जोहड़ पर वापस पहुंचे तो उसका शव पानी में पड़ा हुआ था। इस दौरान गांव के लोग शौच करने के लिए आए तो उन्होंने जोहड़ में शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को दी।
मृतक महेंद्र के भाई की मौत करीब दस साल पहले हो गई थी। वह मजदूरी कर अपने भाई के परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक का विवाह बचपन में होने पर उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी, जिससे उसके कोई संतान नहीं थी। ग्रामीणों द्वारा प्रथम पूछताछ में सामने आया कि मृतक व आरोपियों की एक माह पहले गांव में एक दुकान पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसको लेकर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। घटना की सूचना पर बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर, स्पेशल टीम प्रभारी शेर सिंह फोगाट ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
थानाधिकारी ने बताया कि शव को केसीसी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। दोनों फरार आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।