भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को जिंदा रखती है स्काउट गाइड : जानू
भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को जिंदा रखती है स्काउट गाइड : जानू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय झुंझुनू ब्लॉक नवलगढ़ द्वारा श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय पीजी महाविद्यालय में आयोजित रोवर रेंजर्स के तीन दिवसीय सेमिनार का आज समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार जानू, जिला ऑर्गेनाइजर प्रदीप ईशरवाल, रेंजर प्रभारी प्रियंका, ट्रेनर नीरज कुमार, खुशबू दानोदिया उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बोलते हुए जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार जानू नें कहाँ की स्काउट गाइड भारतीय परंपरा एवं संस्कृति को जिंदा रखने का वाहक है हिंदुस्तान स्काउट गाइड राष्ट्रहित एवं भारत के आदर्शों को लेकर के काम करता है। जिला ऑर्गेनाइजर प्रदीप ईशरवाल ने स्काउटिंग के जीवन दर्शन पर चर्चा करते हुए कहा कि स्काउट की वजह से व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है। इस अवसर पर रोवर और रेंजर्स ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन रेंजर निकिता ने किया। आये हुये अतिथियों का स्वागत रेंजर प्रभारी प्रियंका ने किया। ट्रेनर नीरज कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोवर रेंजर उपस्थित थे।