प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत आएंगे
राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट समिट आज बगड़ में, होंगे एमओयू
झुंझुनूं. राइजिंग राजस्थान के जिला स्तरीय इनवेस्ट समिट का आयोजन शुक्रवार को बगड़ में होगा। जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको इकाई कार्यालय की ओर से होने वाले समिट में विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों के साथ एमओयू की कार्रवाई की जाएगी। इसके मुय अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत होंगे। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि अभी तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र झुन्झुनूं द्वारा 71 इकाइयों से एमओयू के लिये सहमति ली जा चुकी है। जिससे जिले में 1440 करोड़ का निवेश तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 8000 व्यक्तियों को रोजगार सृजित होने की संभावना है।
सिंगल विंडो सिस्टम की मांग
वहीं जिले के अनेक बिजनेसमैन का कहना है कि एमओयू के बाद एनओसी के लिए किसी को चक्कर नहीं काटने पड़ें। इसके लिए एक सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाना चाहिए। हर कार्य की तारीख तय होनी चाहिए। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होनी चाहिए।
नवलगढ़ में आएगी एक और सीमेंट कपनी
जिले में एक और सीमेंट कपनी नवलगढ़ क्षेत्र क्षेत्र में आएगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि एमओयू किए जाने वाली मुय मुय इकाइयों में एक सीमेंट कपनी की ओर से 3,500 व 300 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। वहीं एक कपनी की ओर से 3750 करोड़ व एक कपनी की ओर से 4500 करोड़ रुपए का निवेश सौर ऊर्जा क्षेत्र में किया जाएगा। यहां सौलर प्लेट से संबंधित उपकरण बनाए जाएंगे। एक कपनी की ओर से बड़े स्तर पर डेयरी की स्थापना की जाएगी। जिसमें लगभग 550 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा