बिजरासर की बेटियों ने रोशन किया नाम:राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में मारी बाजी, अजमेर संभाग की टीम को हराया
बिजरासर की बेटियों ने रोशन किया नाम:राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में मारी बाजी, अजमेर संभाग की टीम को हराया

सरदारशहर : संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में 20 से 25 नवम्बर तक हनुमान के गोगामेड़ी में आयोजित हुई। जिसमें शिव संस्कृत उच्च प्राथमिक शिक्षण संस्थान, बिजरासर की छात्राओं ने अजमेर संभाग की टीम को 58-32 से हराकर फाइनल पर कब्जा किया। गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों व विद्यालय स्टाफ ने खिलाडियों एवं टीम प्रभारी ओमप्रकाश पोटलिया का स्वागत किया। उप सरपंच स्वामी ने बच्चों को मोबाइल का उपयोग न करने के बारे में बताया। सचिव राजेन्द्र पोटलिया ने सभी का आभार प्रकट करते हुए, सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और खेलों के महत्व के बारे में बताया।
उप सरपंच लिच्छीराम स्वामी, नानूराम, तिलोकाराम सारण, मानाराम स्वामी, मानाराम सारण, रूघाराम पोटलिया, राजेन्द्र सिंह सांखला, मांगीलाल पोटलिया, सुशील रणवां , श्रवण रणवां, रामनिवास पोटलिया, कुलदीप पोटलिया,बाबूलाल पोटलिया एवं विद्यालय स्टाफ, सचिव राजेन्द्र पोटलिया,प्रधानाध्यापक सुरेश जी भोभीया आदि उपस्थित रहे।