संविधान दिवस पर कमला मोदी महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
संविधान दिवस पर कमला मोदी महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

नीमकाथाना : मंगलवार को राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय, नीमकाथाना में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. डॉ. मंजू वर्मा के नेतृत्व में समस्त स्टॉफ व छात्राओं द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। सहायक आचार्य डॉ. संजय कुमार एवं म्होर सिंह मीणा ने छात्राओं को संविधान के नियम, कानून व अधिकारों से परिचित करवाया। इसी क्रम में डॉ. अजीत, सह आचार्य के निर्देशन में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में डॉ. अम्बेडकर के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति ने किया। समस्त स्टॉफ व छात्राऐं उपस्थित रही।