[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांड को बचाने के चक्कर में कार टेम्पो से टकराई:टेम्पो सवार एक युवक घायल, सीएचसी से किया रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

सांड को बचाने के चक्कर में कार टेम्पो से टकराई:टेम्पो सवार एक युवक घायल, सीएचसी से किया रेफर

सांड को बचाने के चक्कर में कार टेम्पो से टकराई:टेम्पो सवार एक युवक घायल, सीएचसी से किया रेफर

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर के बाइपास रोड पर सोमवार सुबह एक कार खड़े टैंपो से टकरा गई। हादसे में टैंपो सवार श्रीमाधोपुर निवासी सब्जी व्यापारी लालचंद सैनी पुत्र प्रभुदयाल सैनी घायल हो गया जिसके जबड़े में गंभीर चोट आने की वजह से श्रीमाधोपुर सीएचसी से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

श्रीमाधोपुर शहर के बाइपास रोड पर मंडी गेट के सामने यह हादसा हुआ। कार सवार राजेश ने बताया कि वे कार से बाइपास खंडेला की ओर जा रहा था। मंडी गेट के पास घुमाव पर अचानक सामने से एक सांड आ गया। सांड को बचाने के चक्कर में कार को साइड में घुमाया तो सड़क किनारे खड़े टैंपो से कार की टक्कर हो गई। कार में एयर बैग खुलने की वजह से कार सवार दो लोग बच गए।

वही सड़क किनारे टैम्पों में सब्जी भर रहे सब्जी व्यापारी लालचंद सैनी घायल हो गया। घायल को परिजन श्रीमाधोपुर सीएचसी में लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक के जबड़े में गंभीर चोट को देखते हुए लालचंद को रेफर किया गया है। लोगो ने बताया कि बाइपास पर मंडी गेट के सामने घुमाव पर पहले भी काफी एक्सीडेंट हो चुके है। यहां सड़क किनारे पल्ली बिछाकर कई लोग सब्जी की दुकान लगा लेते है और घुमाव पर सड़क पर जगह कम होने अथवा तेज रफ्तार से आने वाले वाहन कभी भी सड़क से नीचे उतर सकते है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Related Articles