[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुरेंद पाल ने मुंबई में किया राजस्थानी फिल्म सन ऑफ शेखावाटी के पोस्टर का लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सुरेंद पाल ने मुंबई में किया राजस्थानी फिल्म सन ऑफ शेखावाटी के पोस्टर का लोकार्पण

सुरेंद पाल ने मुंबई में किया राजस्थानी फिल्म सन ऑफ शेखावाटी के पोस्टर का लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय के राजेंद्र सिंह शेखावत फिल्म पोरूडुसर विनायका फिल्म्स एंड टेलीविजन और चंद्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी फीचर फिल्म सन ऑफ शेखावाटी के पोस्टर का लोकार्पण रविवार को मुंबई में अभिनेता सुरेन्द्र पाल के सानिध्य में हुआ। निर्माता पवन तोदी ने बताया कि फिल्म सन ऑफ शेखावाटी 26 जनवरी से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। निर्माता पवन तोदी ने बताया कि राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में बनी फिल्म सन ऑफ शेखावाटी में अमरजीत सिंह, पूनम लबाना, शिव सिंह चौहान, नेंसी सिंह, सुमन शर्मा, पवन तोदी, सुशील कुमार जोशी, सरोज बरोड, सर्जना पारीक, अन्नू पूनिया, राज रावल, अफजल हसन गोरी आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है।

फिल्म के निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि गीत गिरीश भार्गव ने लिखे हैं। संगीत राजेंद्र शरनोत और शंकर महेश्वरी का है। आवाज रघुवीर सिंह राठौड़, शंकर महेश्वरी और सोनू माहेश्वरी ने दी है। निक्की बत्रा नृत्य निर्देशक और कवींद्र सिंह राठौड़ एक्शन डायरेक्टर हैं। फिल्म के डीओपी और संपादक ओम पूनिया हैं। दिनेश कुमार सैनी ने पोस्टर डिजाइन किए हैं। सहायक निर्देशक राज कुमार नायक रहे। कहानी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने लिखी है। इस फिल्म की शूटिंग देपालसर, चूरू, रतनगढ, बिसाऊ, सुजानगढ़, लूंछ आदि स्थानों पर हुई है। आज पोस्टर लोकार्पण के मौके पर सुरेन्द्र पाल (महाभारत के गुरु द्रोणाचार्य), अभिनेता जुगल के नायक, अमरजीत सिंह, पूनम लबाना, मीताली नाग (अफसर बिटिया), डी ओ पी एवं संपादक ओम पूनिया, सहायक निर्देशक राज कुमार नायक, निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles