जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : जिला मुख्यालय स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में मुस्लिम न्याय मंच द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मंच के सयोजक इमरान बडगुजर ने बताया कि झुंझुनूं विधानसभा उप चुनाव में मुस्लिम समाज ने जो हमारी बात रखी उसके लिए तमाम मुस्लिम मंच के पधाधिकारी और हम सब मुस्लिम समाज के अहसान मंद रहेगे उन्होंने कहा कि हम ने 11 अक्टूम्बर को व 28 अक्टूम्बर को दो मुस्लिम महापंचायत कर फेसला लिया था कि जब तक टिकट नहीं तब तक वोट नहीं हम कांग्रेस के सिपाही रहे है हम कांग्रेस कि विचारधारा के लोग रहे है लेकिन मुस्लिम समुदाय को टिकट नहीं देकर पार्टी ने हमारे साथ धोखा किया है उस वक्त हमने तमाम लोगो को कहा कि हम लोग वोट नहीं देंगे और हमारे छोटे से आह्वान पर तमाम मुस्लिम बिरादरी ने एक स्वर में और उनके खिलाफ वोट डाला और उनको हम ने चुनाव हराने का काम किया में पुरे मुस्लिम समाज का आभार व्यक्त करता हु।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम न्याय मंच सीघ्र ही शेखावाटी कि मंडावा, नवलगढ़, फह्तेपुर, लक्ष्मंनगढ़, चुरू, बिसाऊ, सरदारशहर, सीकर, सुजानगढ़, रतनगढ़, राजगढ़, जेसे विधानसभा क्षेत्र में जायेगी जहा मुस्लिम समाज कि राजनेतिक अनदेखी हो रही है और मुस्लिम समाज में ये मंच राजनेतिक भागेदारी और सामाजिक भागेदारी व् समाज में शिक्षा, तालीम को लेकर बेदारी के कार्यक्रम चलाएगी और इनके बड़े कार्यक्रम किये जायेगे और उन्होंने बताया कि बहुत सीघ्र ही पुरे राजस्थान कि 200 विधानसभा क्षेत्र से लोगो को बुलाकर प्रदेश स्तर पर जयपुर में एक बड़ा आयोजन किया जायेगा मुस्लिम न्याय मंच के सह सयोजक उस्मान अली पठान ने बताया कि आने वाले नगर परिषद् व् पंचायती राज चुनाव में मुस्लिम न्याय मंच अब अहम भूमिका निभाएगा जहा मुस्लिम समाज कि अनदेखी होगी वहा मुस्लिम न्याय मंच समाज के साथ मिलकर अपने प्रत्यासी को चुनाव में उतारेगा और समाजसेवी खादिम खोखर ने बताया कि आगामी दिनों में जल्द ही मुस्लिम न्याय मंच अपनी कार्यकराणि का विस्तार करेगा और शेखावाटी संभाग में सभी जगह मच के सदस्य बनाएगा। इस अवसर पर केप्टन रफीक खान, अब्दुल लतीफ़ खानजादा, वरिष्ठ पार्षद मकबूल हुसेन, सरफराज अली पठान, युनुश रंगरेज, रफीक चोपदार,पार्षद जब्बार फुल्का, ओसामा सयेद, इस्तियाक कुरैशी, एजाज खान, न्याय मंच के सभी सदस्य मोजूद थे।