पाटन : पाटन पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए गाय भैंस चोरी की मुख्य आरोपी महिला को न्यौराणा से गिरफ्तार किया है। पाटन थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर को महेश मीणा निवासी न्यौराणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
जिसमें महेश ने बताया कि मेरी गाय, भैंस सहित कुल 11 पशु चरने के लिए जंगल में गए हुए थे। इस दौरान सन्तोष और उसके बेटे कानाराम, दिनेश मीणा और महीपाल मेहरा ने मिलकर हमारी भैंस व गायों को रायपुर बांध में ले गए। जहां सभी ने मिलकर पशुओं को गाड़ी में चढ़ा लिया और चोरी कर ले गए।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई करते हुए संतोष पत्नी सुवालाल को न्यौराणा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में सीकर जेल भेज दिया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि मामले में पूर्व में दो आरोपी महिपाल व कानाराम उर्फ नरेश निवासी न्यौराणा को गिरफ्तार किया जा चुका है।