खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के राजोता से हरियाणा सीमा तक बनने वाली स्टेट हाईवे की सड़क का बुधवार को निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। इस दौरान ठेका कंपनी की की ओर से विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से राजोता से निजामपुर हरियाणा सीमा तक 21 किलोमीटर की सड़क का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे आमजन को टूटी सड़क से होने वाली परेशानी से निजात मिल पाएगी।
विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से बजट में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में 52 किलोमीटर सड़को के निर्माण के लिए 74.50 करोड़ रुपए घोषणा की गई हैं। सड़कों का निर्माण कार्य होने से क्षतिग्रस्त सड़कों से हो रही परेशानी से छुटकारा मिल पाएगा। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की ओर से विधानसभा में पेश किए गए सरकार के बजट में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र की राजोता से बसई हरियाणा सीमा तक 21 किलोमीटर की सड़क के लिए 33.50 करोड़ रुपए, नीमकाथाना खेतड़ी सड़क स्थित झोझू धाम से नानू वाली बावड़ी तक सात किलोमीटर की सड़क चौड़ीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए, मांवडा से मेहाड़ा तक 11 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपए व पपुरना से रामकुमारपुरा, डाबला सड़क 13 किलोमीटर सड़क की चौड़ाईकरण के लिए 20 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी।
जिस पर पूर्व में घोषित नीमकाथाना से नानूवाली बावड़ी, नानूवाली बावड़ी से सिंघाना सड़क का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। वहीं राजोता से हरियाणा सीमा तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर जल्द निर्माण कार्य पुरा करवाया जाएगा। क्षेत्र में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सड़कों की मरम्मत को लेकर ग्रामीण कई बार आंदोलन कर चुके है।
विधायक ने कहा कि जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू करवाया जाएगा। इसके अलावा खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने, खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन का विस्तार करने, पिछली सरकार द्वारा अधर में छोड़े गए रिको औद्यौगिक क्षेत्र का विस्तार करने की मांग कर क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।