खेतड़ी के डॉ. अलका एवं डॉ सिद्धार्थ बने राजस्थान के प्रथम एमडी प्राकृतिक चिकित्सक युगल
खेतड़ी के डॉ. अलका एवं डॉ सिद्धार्थ बने राजस्थान के प्रथम एमडी प्राकृतिक चिकित्सक युगल

खेतड़ी : आज के युग भारतवर्ष की पुरातन धरोहर , पौराणिक विज्ञान योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की महत्ता और अधिक प्रखर हुई है। इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संकाय में संचालित एमडी कोर्स में खेतड़ी के सिहोड निवासी डॉ सिद्धार्थ यादव ने क्लीनिकल नेचुरोपैथी विषय एवं डॉ अलका यादव ने आहार एवं पोषण में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन पूर्ण की। ऐसा करने वाले ये राजस्थान के प्रथम युगल एमडी प्राकृतिक चिकित्सक है।
डॉ सिद्धार्थ यादव ने अपना शोध कार्य डॉ अभय शंकर गौड़ा एवं डॉ नीरज नयन ऋषि के निर्देशन में रंग चिकित्सा पर पूर्ण किया एवं डॉ अलका ने अपना शोध कार्य डॉ अभय शंकर गौड़ा एवं डॉ धीरेन अजित के निर्देशन में उच्च रक्तचाप एवं आहार पर पूर्ण किया। डॉ सिद्धार्थ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता डॉ एस पी यादव व सावित्री यादव एवं अपने समस्त गुरुजनों को दिया।