गुढ़ा फाटक के पास ट्रेन की चपेट से युवती की मौत
गुढ़ा फाटक के पास ट्रेन की चपेट से युवती की मौत
झुंझुनूं : शहर के गुढ़ा रेलवे फाटक के नजदीक मंगलवार शाम एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतका शहर के वार्ड 23 खटीकों का मोहल्ला निवासी मोनिका (20) पुत्री सांवरमल थी। शाम करीब सात बजे गुढ़ा फाटक से पहले रेवाड़ी से सीकर जाने वाली ट्रेन के आगे आ गई। इससे उसकी मौत हो गई। लोको पायलट ने ट्रेन को रोका। शव इंजन व टायरों में फंस गया। काफी मशक्त के बाद ट्रेन को आगे- पीछे करके शव को बाहर निकालकर रेलवे स्टेशन पर लाया गया। सूचना पर आरपीएफ कांस्टेबल नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।