सैनिक कल्याण दफ्तर में लगा समस्या समाधान शिविर
सैनिक कल्याण दफ्तर में लगा समस्या समाधान शिविर

झुंझुनूं : मुख्य रक्षा लेखा नियंत्रक इलाहाबाद की ओर से सैनिक कल्याण कार्यालय में मंगलवार को स्पर्श आउट रिच प्रोग्राम के तहत पूर्व सैनिकों व सैनिक परिवारों की पेंशन संबंधी समस्या समाधान शिविर लगाया गया। जयपुर से आए पीसीडीए प्रभारी मोहित कुमार के नेतृत्व में टीम ने स्पर्श पेंशन पोर्टल पर पेंशनधारक (वीर नारी, विधवा व सेवानिवृत सैनिक) की पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान किया।
शिविर में 300 से अधिक पूर्व सैनिक एवं उनके परिवारों के सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल पूनिया, सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जीवनराम मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुधीरा, सुमन, संदीप कुमार, योगेश, वेलफेयर ऑर्गेनाइजर सुरेश कुमार, मदनलाल ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान में सहयोग किया।