सीकर : देवली-उनियारा में उपचुनाव के दौरान हुए थप्पड़ कांड के बाद कवरेज कर रहे पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में सोमवार पत्रकारों ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पत्रकार अजीतसिंह शेखावत और कैमरा मैन धर्मेंद्र कुमार पर उपद्रवियों ने जानलेवा हमला किया था। घटना के विरोध में प्रेस क्लब में बैठक हुई। बैठक में घटना की निंदा की गई। इसके बाद सोमवार को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान अनेक पत्रकार मौजूद रहे।