होटल खादिम का नाम अब होटल अजयमेरु:आरटीडीसी संचालक मंडल ने किया निर्णय, एमडी ने जारी किए आदेश
होटल खादिम का नाम अब होटल अजयमेरु:आरटीडीसी संचालक मंडल ने किया निर्णय, एमडी ने जारी किए आदेश

अजमेर : अजमेर के होटल खादिम का नाम अब होटल अजयमेरु होगा। राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरटीडीसी) की एमडी सुषमा अरोड़ा ने सोमवार को इस आशय के आदेश जारी किए। कॉर्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालना में होटल का नाम परिवर्तित किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने पिछले दिनों पर्यटन विभाग एवं आरटीडीसी को अजमेर में कलेक्ट्रेट के सामने स्थित होटल खादिम का नाम बदलने के निर्देश दिए थे। यह होटल अजमेर आने वाले सैलानी, अधिकारी-कर्मचारी व आमजन के ठहरने की प्रसिद्ध जगह है। इसका नाम भी अजमेर की प्राचीन संस्कृति, पहचान, इतिहास एवं सामाजिकता से जुड़ा होना चाहिए।
होटल में यह सुविधाएं हैं उपलब्ध
आरटीडीसी के उपक्रम होटल अजयमेरु अजमेर शहरवासियों को भी किफायती दरों पर शादी, सगाई, जन्मदिन, सालगिरह एवं अन्य आयोजनों के लिए आवास, खानपान, बार एवं अन्य सुविधा उपलब्ध है। होटल अजयमेरु में 57 कमरे ठहरने के लिए उपलब्ध है। वर्तमान में सुईट, सुपर डीलक्स, डीलक्स, एसी रूम तथा नॉन एसी रूम राज्य सरकार द्वारा कमरे की निर्धारित दरों पर उपलब्ध है।
इन पर सीजन व ऑफ सीजन छूट भी मिलती है। केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को किफायती दरों पर ठहरने की सुविधा है। दिव्यांग, पुरस्कृत खिलाड़ी, अधिस्वीकृत पत्रकार, स्कूली विद्यार्थी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए भी किफायती दर पर आवास एवं भोजन सुविधा उपलब्ध है। यह होटल बस स्टैंड से नजदीक, स्टेशन से मात्र 2 किमी दूर है।