[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आपसी रंजिश में फायरिंग कर भागे बदमाश, गाड़ी की टक्कर से चारदीवारी व दो गेट तोड़े


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

आपसी रंजिश में फायरिंग कर भागे बदमाश, गाड़ी की टक्कर से चारदीवारी व दो गेट तोड़े

आपसी रंजिश में फायरिंग कर भागे बदमाश, गाड़ी की टक्कर से चारदीवारी व दो गेट तोड़े

सीकर : आपसी रंजिश के चलते गांव तंबाकुपुरा में फायरिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि फायरिंग के बाद दो-तीन गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने एक मकान की चारदीवारी तोड़ दी और गाड़ी की टक्कर मारकर दो गेट तोड़ कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने जीणमाता थाने में नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

पुलिस के अनुसार गांव तंबाकुपुरा निवासी गोविंदराम मीणा ने रिपोर्ट दी है। पीड़ित का आरोप है कि वह और उसका परिवार अपने घर में सो रहा था। शनिवार देर रात को अचानक गोली चलने की आवाज सुनी तो वे लोग जागे। कमरे से बाहर निकले तो कई लोग उनके घर की चारदीवारी तोड़ रहे थे और मुख्य गेट को तोड़ डाला था। शोर सुनकर पड़ोसी महावीर व उसके परिवार के लोग दौड़कर मौके पर आए तो तोड़फोड़ करने वाले गाड़ियों में सवार होकर फरार हो गए। आरोप है कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना में अशोक कुमार, प्रकाश मीणा, मुकेश मीणा, दिलीप, दौलराज, विकास कुमावत, राहुल बलाई, राहुल मीणा व आठ-दस अन्य लोग शामिल थे। सभी आरोपी दो गाड़ियों में आए थे और उनके पास लाठी-सरिए थे। जाते समय आरोपी महावीर के खेत का गेट भी तोड़ गए। धमकी दी कि गोविंदराम को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

गौरतलब है कि अक्टूबर में दूसरे पक्ष ने रैवासा गांव में फायरिंग की थी। हरिराम वर्मा के घर के बाहर मुख्य गेट पर गोली लगने का निशान मिला था। आरोपी हरिराम वर्मा को जान से मारने की धमकी देकर गए थे। इधर, तंबाकुपुरा की घटना के बाद थानाधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तफ्तीश में जुटी है। मामले में नामजद लोगों की तलाश की जा रही है।

Related Articles