[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छह की गई जिंदगी: 14 सेकेंड में पार की 600 मीटर की दूरी, कार ने कांवली रोड पुलिस चौकी से लिया था मौत का यू-टर्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उत्तराखंडटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

छह की गई जिंदगी: 14 सेकेंड में पार की 600 मीटर की दूरी, कार ने कांवली रोड पुलिस चौकी से लिया था मौत का यू-टर्न

गत सोमवार देर रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार ओएनजीसी चौक पर वहां से गुजर रहे कंटेनर के पिछले हिस्से में टकरा गई थी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही छह दोस्तों की मौत हो गई थी।

देहरादून :  स्मार्ट सिटी ने गत सोमवार की काली रात की परतों को उठाना शुरू किया तो इस बीच कई ऐसे सच सामने आए हैं, जिनके बारे में रह-रहकर चर्चाएं हो रही हैं। युवाओं की यह कार वाडिया इंस्टीट्यूट से बल्लीवाला, गोविंदगढ़ और फिर कांवली रोड स्थित पुलिस चौकी तक पहुंची थी। इसके बाद फिर यहीं से यू-टर्न लिया और दोबारा जीएमएस रोड की ओर मुड़ गई। बस यही यू-टर्न इन छह युवाओं की मौत का यू-टर्न बन गया।

टक्कर के बाद इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए - Dainik Bhaskar
टक्कर के बाद इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए

दरअसल, हादसे का सच केवल घायल सिद्धेश जानता है। उसके छह दोस्त काल का ग्रास बन चुके हैं। ऐसे में जब तक सिद्धेश होश में नहीं आ जाता तब तक पुलिस और परिवहन विभाग अपनी जांच जारी रखे हुए हैं। इस बीच स्मार्ट सिटी ने भी कार के रूट की जांच करते हुए नया खुलासा किया है। शुरुआत में बताया जा रहा था कि कार पूरे शहर में ओवर स्पीड दौड़ती रही, लेकिन शहर के सीसीटीवी कैमरों से स्मार्ट सिटी ने इसका भी खंडन कर दिया। इनोवा कार 11 जगहों के सीसीटीवी कैमरों से गुजरती दिखाई दी। पता चला कि जिस रूट से कार आई, वहां स्पीड सामान्य थी। इसके बाद एक दूरी विशेष पर ही उन्होंने कार की एकाएक स्पीड बढ़ाई थी।

अब अन्य जगहों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गईं तो कार का करीब छह किलोमीटर का रूट भी सामने आया। मगर, इस रूट में जो बात अब भी खटक रही है वह है कांवली रोड स्थित पुलिस चौकी के सामने से यू-टर्न। यहां से होते हुए कार फिर गोविंदगढ़, बल्लीवाला, सिनर्जी अस्पताल के सामने से होते हुए ओएनजीसी चौक पर पहुंची, जहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि बल्लूपुर से पहले लग्जरी कार ने क्रॉस किया था, फिर एकाएक युवाओं ने कार की रफ्तार बढ़ा दी।

Dehradun Accident Six friends car took U-turn of death from Kanwali Road police postदेहरादून ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे में छह दोस्तों की गई जान।

इनोवा का रूट
  • रात 01.08.08 बजे- वाडिया इंस्टीट्यूट
  • रात 01.08.57 बजे- बल्लीवाला
  • रात 01.09.32 बजे- गोविंदगढ़
  • रात 01.10.13 बजे- कांवली रोड पुलिस चौकी
    यूटर्न लिया
  • रात 01.16.07 बजे- कांवली रोड पुलिस चौकी
  • रात 01.16.52 बजे- गोविंदगढ़
  • रात 01.17.27 बजे- बल्लीवाला
  • रात 01.19.40 बजे- सिनर्जी अस्पताल/बीएमडब्ल्यू कार के साथ
  • रात 01.19.40 बजे- ओएनजीसी चौक पर हादसा हुआ
  • रात एक बजकर 31 मिनट पर कंट्रोल रूम को सूचना मिली

Dehradun Accident Six friends car took U-turn of death from Kanwali Road police postदेहरादून ओएनजीसी हादसा

14 सेकेंड में पार की 600 मीटर की दूरी, रफ्तार लगभग 154 किमी प्रतिघंटा
इनोवा कार की स्पीड यूटर्न के बाद वापसी में गोविंदगढ़ में लगभग 64 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। इसके बाद बल्लीवाला तक का सफर 35 सेकेंड में तय किया। इस हिसाब से स्पीड करीब 77 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। यहीं से अगली दूरी 2.8 किलोमीटर की 120 सेकेंड में पूरी की। सिनर्जी तक यह स्पीड लगभग 84 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। यहीं से शुरू हुई काल की स्पीड। ओएनजीसी चौक तक का 600 मीटर का सफर कार ने केवल 14 सेकेंड में तय किया। इस हिसाब से स्पीड 154 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। यानी साफ है कि जब कार दुर्घटनाग्रस्त हुई तो उसकी स्पीड करीब 150 किलोमीटर प्रतिघंटा ही रही होगी।
Dehradun Accident Six friends car took U-turn of death from Kanwali Road police post
किशननगर चौक से ओएनजीसी चौक तक चार मिनट में पहुंचा कंटेनर
हादसे का कारण बना कंटेनर सामान्य स्पीड से सफर तय कर रहा था। कंटेनर रात 1.15 बजे किशननगर चौक पर दिखाई दिया। जबकि, वह ओएनजीसी चौक पर रात 1.19 बजे पहुंचा था। यानी यह करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी उसने चार मिनट में तय की। इस हिसाब से उसकी स्पीड करीब 20 से 22 किलोमीटर प्रतिघंटा ही रही होगी।
Dehradun Accident Six friends car took U-turn of death from Kanwali Road police post
बल्लूपुर चौक से आगे निकली लग्जरी कार, फिर लगाई रेस
स्मार्ट सिटी के कैमरों से पता चला है कि लग्जरी कार ने इनोवा कार को बल्लूपुर चौक पर क्रॉस किया था। शायद उसका आगे निकलना युवाओं से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने इससे रेस लगाना शुरू कर दिया। सिनर्जी से स्पीड बढ़ी तो इतनी बढ़ी कि आगे ओएनजीसी चौक पर संभली ही नहीं और कार कंटेनर से जा टकराई।
ट्रक के टक्कर के बाद कार पेड़ जा टकराई
ट्रक के टक्कर के बाद कार पेड़ जा टकराई

टक्कर के बाद इनोवा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

हादसा इतना भीषण था, कि इनोवा कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। गाड़ी का एक-एक पुर्जा टूट कर सड़क पर बिखर गया। वहीं हादसे में मारे गए लोगों के शव भी सड़क पर इधर-उधर पड़े हुए थे। कुछ लोगों के शव कार के अंदर ही फंसे थे। जिनको पुलिस ने निकालकर दून और इंद्रेश अस्पताल भेज दिया है। मरने वालों में तीन युवक और तीन लड़कियां है। गाड़ी में जो छात्र सवार थे उनमें 6 देहरादून और एक हिमाचल का रहने वाला था।

कार के अंदर 5 शव फंसे थे जिन्हें पुलिस ने निकला
कार के अंदर 5 शव फंसे थे जिन्हें पुलिस ने निकला

कंटेनर के पिछले हिस्से से टकराई गाड़ी

घटना की जानकारी के संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया कि जिस कंटेनर से इनोवा गाड़ी टकराई है। वह किशन नगर चौक ओर से आ रहा था, जबकि इनोवा गाड़ी बल्लूपुर चौकी ओर से आ रही थी जो तेज स्पीड पर थी । किशन नगर चौक के पास कंटेनर की क्रासिंग के दौरान इनोवा वाहन चालक तेज स्पीड से अंदाजा नहीं लगा पाया। उन्हें लगा कि कंटेनर पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जायेंगे। इसी जल्दबाजी में इंनोवा वाहन क्रासिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया। पुलिस ने जांच में पाया कि ओवर स्पीड के कारण यह हादसा हुआ है।

SSP अजय सिंह ने युवाओं से की अपील
SSP अजय सिंह ने युवाओं से की अपील

एसएसपी अजय सिंह ने युवाओं से की अपील

घटना के बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की हैं। SSP ने युवाओं से अपील की है कि वह तेज स्पीड में वाहन न चलाएं, उन्होंने कहा कि जो लोग मारे हैं, वह सभी युवा हैं। युवा हमारे देश का भविष्य हैं, ऐसी स्थिति में सभी युवा इस बात का विशेष ख्याल रखें, कि वह वाहन को नशे में और तेज स्पीड के साथ ना चलाएं।

इनकी हुई मौत

  • गुनीत (19) पुत्री तेज प्रकाश सिंह निवासी 10A साई लोक जीएमएस रोड, देहरादून
  • कुणाल कुकरेजा (23) पुत्र जसवीर कुकरेजा, निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश
  • ऋषभ जैन (24) पुत्र तरुण जैन निवासी राजपुर रोड देहरादून
  • नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड देहरादून
  • अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड देहरादून
  • कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी- 55/1 20 कावली रोड, देहरादून

घायल

  • सिद्धेश अग्रवाल (25) पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड देहरादून

देखे तस्वीरें

Related Articles