‘मैं मर गया तो बेटे को टिकट जरूर मिलेगा’:बीजेपी विधायक ने कहा- जुगाड़ू आदमी हूं, विरोधियों की दाल नहीं गलेगी
'मैं मर गया तो बेटे को टिकट जरूर मिलेगा':बीजेपी विधायक ने कहा- जुगाड़ू आदमी हूं, विरोधियों की दाल नहीं गलेगी

बहरोड़ : बहरोड़ से भाजपा विधायक जसवंत यादव ने कहा- मैं मर गया तो मेरे बेटे को टिकट जरूर मिलेगी। जो नेता दिवंगत हुए हैं, उनके बेटे को टिकट जरूर मिलती है। विरोधियों की दाल नहीं गलेगी।
विधायक शनिवार को बहरोड़ के मांढण में नवगठित नगर पालिका का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने परिसीमन को लेकर कहा कि जो पंचायतें अलग-थलग पड़ी है, उन्हें भी क्षेत्र में मिलाया जाएगा। मैं सक्षम हूं और जुगाड़ू आदमी हूं।उन्होंने विधानसभा चुनाव-2028 में बेटे मोहित यादव को टिकट मिलने की बात की।
जसवंत यादव ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहनलाल यादव का जिक्र करते हुए कहा- मोहन यादव (सीएम, मध्यप्रदेश) ने 13 नवंबर को कोचिंग में संवाद करते हुए कहा था कि नेताओं की तरह हिम्मत होनी चाहिए। एक चुनाव हार गए तो अगले चुनाव की तैयारी शुरू हो जाती है। एक चुनाव जीत गए तो भी अगले चुनाव की तैयारी शुरू हो जाती है।
उन्होंने विधानसभा चुनाव-2028 के बारे में बात करते हुए कहा- जिसे राजनीति करनी है, वह तो भाग दौड़ करेगा। फैसला जनता लेती है। मगर ये है कि मेरे होते हुए ये तो तय है कि टिकट नहीं कटेगा, क्योंकि मैं बैठा हूं। अगर मुझे कुछ हो गया। मैं मर गया तो जो मरे हैं, उसके बेटे को टिकट जरूर मिलती है।
विधायक बोले-परिसीमन में कुछ जाएगा नहीं
इस दौरान परिसीमन को लेकर जसवंत यादव ने कहा- मैं बता दूं कि कुछ लोग चर्चा करते होंगे कि आगे परिसीमन होना है और परिसीमन में भी हमें मिलेगा, जाएगा कुछ नहीं। ये जो हमारी 12 पंचायतें अलग-थलग पड़ी है। परिसीमन होगा तो दोनों पंचायत समितियों को एक कर देंगे। वह भी अपने अंदर ही आ जाएगी। अपनी विधानसभा में कोई छेड़छाड़ की गुंजाइश है नहीं, क्योंकि मैं सक्षम हूं। मेरे कार्यकाल में होगा और मैं जुगाड़ू आदमी हूं। इस दौरान विधायक ने गांवों के विकास को लेकर कहा- मैं अलग हो सकता हूं। सरपंच अलग हो सकता है। सरपंच बलजीत का हो सकता है, लेकिन उन गांवों में तो मैं जीता हूं। जनता तो मेरी है।
आईटीआई और गर्ल्स कॉलेज खोलने की मांग
साथ ही विधायक यादव ने कहा- नगर पालिका बनने से न केवल मांढण कस्बे का विकास होगा, बल्कि आसपास के जो गांव शामिल है। उनका भी विकास होगा। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहित यादव ने कस्बे की तरफ से मांग रखते हुए कहा- मांढण में एक आईटीआई और कन्या कॉलेज खोली जाए। जिस पर विधायक पतिा ने कहा कि उनकी ओर से पूरी कोशिश रहेगी कि आईटीआई और गर्ल्स कॉलेज खोला जाए।