[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री नवलगढ़ गौशाला में खाद्यान्न चारा गृह का हुआ उदघाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

श्री नवलगढ़ गौशाला में खाद्यान्न चारा गृह का हुआ उदघाटन

श्री नवलगढ़ गौशाला में खाद्यान्न चारा गृह का हुआ उदघाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : कस्बे की श्री नवलगढ़ गौशाला में खाद्यान्न चारा गृह का निर्माण भूदरमल भीताराम सांगानेरीया एवम विमला देवी भूदरमल सांगानेरीया चारो हवेली नानसा गेट नवलगढ़ की स्मृति में उनके सुपुत्र अरुण कुमार, प्रमोद कुमार व सुपौत्र चिराग, अविनाश, अंकित सांगानेरीया ने करवाया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता हरीश कुमार परसरामपुरिया अध्यक्ष श्री नवलगढ़ गौशाला नवलगढ़ ने की, लोकार्पण राजेन्द्र कुमार तुलसदान अध्यक्ष परमशक्ति पीठ मुम्बई, संस्थापक राजस्थानी मंडल गोकुल धाम यशोधाम मुम्बई तथा श्रीकांत मुरारका प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, पूर्वी राजस्थान के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांगानेरीया परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गौ माता की पूजा करके मीठा दलिया खिलाया गया श्री गोशाला कमेटी द्वारा सभी सांगानेरीया परिवार के सभी सदस्यो का सम्मान किया गया, प्रमोद कुमार, अरुण कुमार, तनय केड़िया को भगवन विष्णु के विराट स्वरूप का शंख भेट कर सम्मानित किया गया। श्रीकांत मुरारका ने बताया कि 105 फीट लम्बा 30 फीट चौड़ा 23 फीट ऊंचाई का चारा भण्डार गृह का निर्माण कराया गया है। जिसने चारे का बड़ा ट्रोला सीधा अंदर जाकर खाली हो सकेगा।

कार्यक्रम में कैलाश चंद सिंगरोदिया, राम कुमार सिंह राठौड़, मेजर डीपी शर्मा , विजय प्रकाश धूत, राजेन्द्र बिरोलियां, शिवरतन मुरारका, देवीदत्त मुरारका, ईश्वरी प्रसाद मुरारका, अनिल बिरोलीय, पंकज शाह, नन्द लाल शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, रामस्वरूप घुंघरवाल, अभय पाटोदिया, मुरली मनोहर चौबदार, अमित शर्मा, रवि धूत, आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ

Related Articles