खेत से ग्वार के 50 कट्टे चोरी:सीसीटीवी फुटेज में स्विफ्ट डिजायर आई नजर, किसान को सुबह चला पता
खेत से ग्वार के 50 कट्टे चोरी:सीसीटीवी फुटेज में स्विफ्ट डिजायर आई नजर, किसान को सुबह चला पता

सीकर : खेत में रखे 50 ग्वार के कट्टे चोरी होने का मामला सामने आया है। किसान सुबह खेत आया तो कट्टे नहीं मिले। सीसीटीवी फुटेज में स्विफ्ट डिजायर में कुछ लोग आते दिखाई दिए है। मामला सीकर के सदर थाना इलाके का है।
चंदपुरा निवासी रामवतार बुरड़क ने रिपोर्ट में बताया- अपने दूजोद रोड स्थित खेत में ग्वार की फसल उगाई थी। थ्रेसर से निकलवा कर करीब 50 किलो फसल को प्लास्टिक के कट्टों में भरकर अपने खेत में ही प्लास्टिक टेंट से ढककर रख दिया था। सुबह जब वह खेत में आए तो कट्टे नहीं मिले।
उन्होंने रोड की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा। फुटेज से पता चला कि मंगलवार रात 1:50 के करीब खेत की तरफ सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आई थी। रात 2:26 पर वापस सांवली चौराहे की तरफ जाती दिखाई दी। उन्हें अंदेशा है कि इस गाड़ी में सवार लोगों ने ही उनके खेत से ग्वार के कट्टे चोरी किए हैं।