[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेहाड़ा पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को किया गिरफ्तार:पहाड़ी में अवैध खनन कर पत्थर भर रहा था, ट्रैक्टर को किया जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेहाड़ा पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को किया गिरफ्तार:पहाड़ी में अवैध खनन कर पत्थर भर रहा था, ट्रैक्टर को किया जब्त

मेहाड़ा पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को किया गिरफ्तार:पहाड़ी में अवैध खनन कर पत्थर भर रहा था, ट्रैक्टर को किया जब्त

मेहाड़ा : खेतड़ी में मंगलवार को मेहाड़ा पुलिस की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान पहाड़ी में खनन कर पत्थर भर रहे ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार कर अवैध खनन कर लाए गए पत्थर से भरे ट्रैक्टर जब्त किया है।

थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव मोड़ी की पहाड़ी मे अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीकर एसपी भूवन भूषण यादव व नीमकाथाना जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने पुलिस ओर वन विभाग की टीमों का गठन कर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस की टीम ने अवैध खनन की शिकायत पर मोड़ी की पहाड़ी में दबिश दी। इस दौरान एक व्यक्ति पहाड़ी में अवैध खनन पर पत्थर भर रहा था।

इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली अवैध रूप से खनन कर पत्थरों से भरे पाए गए। जब पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ड्राइवर से खनन कर ट्राली में भरे पत्थरों के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन करने के मामले में लीला की ढाणी थोई निवासी प्रहलाद उर्फ भोमाराम पुत्र कालूराम को गिरफ्तार कर पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

ये रहे कार्रवाई में शामिल

इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल चौधरी, एएसआई ताराचंद, एचसी हरिराम, कांस्टेबल कर्मपाल, मयंक सांगवान आदि शामिल थे।

Related Articles