खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का हुआ शुभारंभ, कर्मियों को दिलवाई शपथ
खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का हुआ शुभारंभ, कर्मियों को दिलवाई शपथ

खेतड़ी : भारतीय खान ब्यूरो अजमेर क्षेत्र के तत्वावधान में हिंदुस्तान कॉपर की कोलिहान खदान परिसर में रविवार को 35 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ। जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ प्रबंधक (गवेषण) निरंजन साहु ने बताया कि सात दिन चलने वाले समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोलिहान खदान प्रबंधक अरुण व भंडारी ने ध्वजारोहण कर किया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक (गवेषण) राकेश सिंह, भू वैज्ञानिक योगेश सैनी व मानस गुंई, मुख्य प्रबंधक (सर्वे) केपीएस यादव, प्रबंधक (खदान) बसंत बेनीवाल व शशिकांत भारती, वरिष्ठ प्रबंधक (मैकेनिकल) विश्वास गिरी, मुख्य प्रबंधक हरीचरण, उप प्रबंधक (विधुत) प्रियंकर पांडे, ओमप्रकाश चिरानी, तेजपाल गुर्जर व वीर प्रकाश विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि अरुण भंडारी ने उपस्थित कार्मिकों व अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण एवं खनिज संरक्षण की शपथ दिलवाई।
चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को राजकीय जय सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में खेतड़ी नगर पालिका क्षेत्र की समस्त विद्यालयों के छात्रों की पर्यावरण संरक्षण व खनिज संरक्षण में मानव हस्तक्षेप एवं कृत्रिम पुनर्भरण द्वारा जल संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। संयोजक निरंजन साहू ने बताया की प्रतियोगिता में सात विधालयों की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर छात्रों ने पेंसिल से पर्यावरण संरक्षण व खनिज संरक्षण की कल्पना कागज पर उकेरी। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को हिंदुस्तान कॉपर कोलिहान खदान की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जले सिंह खरबास मुख्य अतिथि थे। प्रहलाद छावड़ी, राकेश सिंह, जय सिंह सैनी, साक्षी शर्मा, काजल, मुकेश देवी व चंचल विशिष्ट अतिथि थे।