सिंघाना : सिंघाना निवासी अध्यापक सूबे सिंह के सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान परिजनों ने झुग्गी बस्ती में रहने वाले असहाय और गरीब तबके के लोगों को भोजन करवाकर अनूठी पहल की है। इस पहल की समाज में सराहना भी हो रही है। कार्यक्रम में इनके सुपुत्र ईश्वर सिंह वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी और समाजसेवी भोजराज मीणा के द्वारा प्रोत्साहित करने पर आयोजन हुआ। कार्यक्रम स्थल व्हाइट ईगल रिजॉर्ट एंड मैरिज गार्डन (माता श्रवणी स्कूल के सामने) सिंघाना में हुआ। इससे पूर्व भोदन स्कूल में सेवानिवृति कार्यकम हुए।
जिसमें अध्यापक सूबे सिंह का माला और साफा पहना कर सम्मान किया गया। स्कूल से लेकर घर तक डीजे के साथ जुलूस भी निकाला। परिवारजनों ने समारोह में सिंघाना के नजदीक स्थित रेलवे लाइन कच्ची बस्ती में रहने वाले सभी रहवासियों को आमंत्रित कर आए हुए अन्य मेहमानों के साथ सम्मान पूर्वक बिठा अपने हाथों से भोजन करवा कर समाज के सामने एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस मौके पर बड़े भाई विजय सिंह, छोटे भाई शमशेर सिंह के साथ परिवार के अन्य सदस्य, रिश्तेदार, विद्यालय स्टाफ, मित्रगण एवं गांव के गणमान्य लोगों ने उपस्थित हो कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।