नवलगढ़ : अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रिय महिला हिन्दू परिषद ने बावड़ी गेट महावीर व्यायाम शाला नवलगढ़ में श्री हनुमान चालीसा पाठ वाचन किया और साथ ही एक मुठ्ठी अनाज कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला महामंत्री चंद्रप्रकाश पाराशर ने बताया कि गरीबों में अनाज वितरण हेतु बढ़ चढ़ कर हम सभी को आगे आना चाहिए। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद विभाग महामंत्री चक्रपाणि मिश्र ने बताया कि प्रयाग राज कुंभ मेले में 5 लाख लोगों के रहने – खाने, रात्रि विश्राम और भोजन कि व्यवस्था हेतु जनवरी 2025 से फरवरी माह तक अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने व्यवस्था कि जिम्मेदारी ली है जिसमें सभी हिन्दू धर्म प्रेमियों का सहयोग अपेक्षित है। राष्ट्रीय महिला हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष इंदु शर्मा और जिला महामंत्री अंजली जांगिड़ के नेतृत्व में श्री हनुमान चालीसा पाठ वाचन हुआ। राष्ट्रीय बजरंग दल ऋषि राज, अभिषेक, दिलीप कुमार, अनिल, आशीष, नारायण आदि देव तुल्य कार्यकताओं के साथ काफी संख्या में मातृ शक्ति और बाल गोपाल उपस्थित रहे।
Related Articles
देवली-उनियारा में जमकर आगजनी, SP की गाड़ी पर भी हमला:नरेश मीणा को पुलिस से छुड़ा ले गए समर्थक, ग्रामीण बोले- हमें घर में घुसकर मारा गया
11 seconds ago
किडनैप कर बंधक बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश:4 आरोपी गिरफ्तार, 5 युवकों को होटल में बंधक बनाकर मांगी थी 25 लाख की फिरौती
3 mins ago