अलमारी खुलते ही आया भूचाल, सदमे में गई मां, सुसाइड करने दौड़ी बेटी, फूट-फूट कर रोए पिता…
उसने कहा कि आगे से पेट्रोल लेना है। वह लड़का बाइक लेकर एक होटल की ओर चला गया। वहां पहले से ही एक लड़का मौजूद था।

अजमेर : राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर है। मां ने दिवाली पर लक्ष्मी पूजन से पहले जेवर पहनने के लिए अलमारी का सेफ खोला तो जेवर गायब मिले। उसके बाद जब परिवार को सूचना दी तब जाकर पूरा खुलासा हुआ। घटना परिवार की ही बेटी के गैंगरेप से जुड़ी हुई है। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर अब रूपनगढ़ थाने में केस दर्ज किया गया है। चार आरोपियों के बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।