प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की प्रत्याशियों के समर्थन में सभा:बैरवा के बाद आर्यन के लिए डोटासरा ने किया ‘गमछा डांस’, लोग झूमने लगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की प्रत्याशियों के समर्थन में सभा:बैरवा के बाद आर्यन के लिए डोटासरा ने किया ‘गमछा डांस’, लोग झूमने लगे

जयपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जन सभाओं में शामिल हुए। उन्होंने पहले अशोक गहलोत के आग्रह पर दौसा में डीसी बैरवा के लिए गमछा डांस किया था। शुक्रवार को रामगढ़ सीट के प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते वक्त गमछा डांस किया। काफी देर तक डोटासरा गमछा लहराते रहे और लोग झूमते रहे।
उन्होंने हुए बीजेपी पर निशाना साधा। अलवर के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ौदामेव की जनसभा में बीजेपी पर दिल्ली से निर्देशित सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे प्रदेश में सड़क, पानी, बिजली और कानून-व्यवस्था में विफल रहे हैं। उन्होंने बीजेपी नेताओं को अहंकारी बताते हुए कहा कि वे हरियाणा की बातों में फंसे रहते हैं और प्रदेश में केवल दिखावा कर रहे हैं। बीजेपी के राज में मंत्री और विधायक भी अपने फैसले नहीं ले सकते और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधन दिया।
एजुकेशन के एमओयू पर उठाए सवाल राइजिंग राजस्थान के तहत एजुकेशन के क्षेत्र में एमओयू को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि भाजपा सरकार में करोड़ों के निवेश का दावा जनता की आंखों में धूल झोंक कर प्रदेश के साथ धोखा है। हाल ही में एजुकेशन प्री समिट के दौरान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में 23,871 करोड़ रुपए के 425 एमओयू पर गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘एजुकेशन प्री समिट में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में 425 एमओयू में 23,871 करोड़ के निवेश की सच्चाई सुनकर आप दंग रह जाएंगे। डोटासरा ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, ‘सरकार ने निवेश के नाम पर सिर्फ निजी शिक्षण संस्थानों की पूर्व में विद्यमान परिसंपत्तियों का मूल्यांकन करके एमओयू तैयार किए हैं। एमओयू में कोई नया निवेश नहीं है। फर्जी एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए संस्थानों को विवश किया जा रहा है।