[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा बोले- भिक्षाम देहि को आराम देहि कर दो:BBC लंदन बोलेगा- दौसा में दुग्गी ने इक्के को हरा दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

डोटासरा बोले- भिक्षाम देहि को आराम देहि कर दो:BBC लंदन बोलेगा- दौसा में दुग्गी ने इक्के को हरा दिया

डोटासरा बोले- भिक्षाम देहि को आराम देहि कर दो:BBC लंदन बोलेगा- दौसा में दुग्गी ने इक्के को हरा दिया

दौसा : दौसा पहुंचे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दौसा उपचुनाव को लेकर कहा- रिजल्ट के दिन बीबीसी लंदन कहेगा कि दुग्गी ने इक्के को हरा दिया। वे बोले कि कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा कार्यकर्ता हैं, जबकि किरोड़ी ने भाई के लिए अपनी पार्टी से लड़-झगड़ कर टिकट लिया है।

किरोड़ी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा- भिक्षाम देहि को अब आराम देहि कर दीजिए। मैं दौसा वालों को सैल्यूट करता हूं। जिनके पास देने के लिए सब कुछ है, वे भिक्षा मांगने पर उतारू हो गए हैं। बता दें कि गुरुवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा छोटे भाई भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के लिए गले में ‘वोट भिक्षाम देहि’ का पोस्टर लटकाए नजर आए थे।

दौसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा।
दौसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा।

डोटासरा बोले- दौसा वालों को सैल्यूट करता हूं

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा (डीसी बैरवा) के चुनाव कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- दौसा वालों मान गया। जो सरकार में हैं (किरोड़ी) और देने की हैसियत रखते हैं, जिनके पास सब कुछ देने के लिए है। वह खुद भिक्षा मांगने पर उतारू हो गए हैं। इसके लिए दौसा वालों को सैल्यूट।

जो मंत्री उपचुनाव में प्रदेश की सभी 7 सीटों पर जाने चाहिए, वो वोट के लिए गली-गली में घूम रहे हैं। यह चुनाव डीसी बैरवा नहीं, सांसद मुरारीलाल मीणा लड़ रहे हैं। यह चुनाव गोविंद डोटासरा, अशोक गहलोत व सचिन पायलट लड़ रहे हैं।

डीसी बैरवा के चुनाव कार्यालय में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर पीसीसी चीफ का समर्थन किया।
डीसी बैरवा के चुनाव कार्यालय में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर पीसीसी चीफ का समर्थन किया।

बीबीसी लंदन बोलेगा- दुग्गी ने इक्के को काट दिया

उन्होंने कहा- दौसा उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर बीबीसी लंदन भी बोलेगा कि एक दुग्गी ने इक्के को काट दिया। इसलिए भिक्षाम देहि को आराम देहि कर दो।

यह उपचुनाव साधारण नहीं है। एक तरफ डरा-धमका कर टिकट लिया गया है तो दूसरी तरफ कार्यकर्ता (डीसी बैरवा) को टिकट दिया है। एक तरफ साधारण कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है तो दूसरी तरफ वह व्यक्ति है जो कहता है कि मैंने 13 सीट जिताकर सरकार बना दी।

वे (किरोड़ी) कहते हैं कि मैंने अशोक गहलोत-गोविंद डोटासरा पर आरोप लगाए, ये किया-वो किया। उपचुनाव में भाजपा को जीत मिलेगी तो मेरा प्रमोशन होगा।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष।

मुरारीलाल बड़ा नेता, छोटी-मोटी बातों में आकर कमजोर मत कर देना

डोटासरा ने कहा- किसी कार्यकर्ता को इंतजार नहीं करना चाहिए कि सांसद मुरारीलाल मीणा या प्रत्याशी उनको फोन करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को डीसी बैरवा व मुरारीलाल बनकर काम करना होगा तब जाकर हम यह जंग जीत पाएंगे।

इससे सांसद और प्रत्याशी का इतना बड़ा सम्मान बढ़ेगा कि कोई सोच भी नहीं सकता।

मुरारीलाल मीणा कांग्रेस में देश का बहुत बड़ा नेता आपके बीच में है, इसलिए छोटी-मोटी बातों में आकर इनको कमजोर मत कर देना। वरना बाद में आपकी कोई सुनने वाला ही नहीं मिलेगा। ऐसा कोई काम मत कर देना।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सांसद मुरारीलाल मीणा।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सांसद मुरारीलाल मीणा।

हिंदुस्तान की नजरें दौसा सीट पर

उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी सभी 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। मतदान होने तक किसी को भी भूख-प्यास की चिंता किए बिना पार्टी के लिए जी जान से काम करना होगा।

पूरे हिंदुस्तान की नजरें दौसा विधानसभा उपचुनाव पर टिकी हुई हैं। बैरवा के जीतने से कई समीकरण तय होंगे, इसलिए यह प्रतिष्ठा की सीट है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की लड़ाई है।

कार्यक्रम में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।

डीसी को जिताकर सांसद की प्रतिष्ठा को चार चांद लगा दो

डोटासरा ने कहा- पोपा बाई का राज और नाथी का बाड़ा मेरे दो शब्द बहुत पॉपुलर हुए थे। अब राजस्थान में पोपा बाई का राज चल रहा है और यहां नाथी का बाड़ा नहीं, दौसा है।

भिक्षाम देहि को आराम देहि करते हुए डीसी बैरवा को चुनाव जिताकर सांसद मुरारीलाल मीणा की प्रतिष्ठा को चार चांद लगा दो। फिर दिल्ली में राहुल गांधी के बराबर इनको बैठने की जगह मिलेगी।

इसलिए 13 नंबर को वोटिंग मशीनों को चूं बुलवा देना। इस दौरान सांसद मुरारीलाल मीणा, बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, चौमूं विधायक शिखा मील, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़, जिला प्रमुख हीरालाल सैनी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles