सीकर : सीकर जिले के खाटूश्यामजी नगरपालिका में सरकारी जमीन के बेशकीमती पट्टे को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है। नगरपालिका ने प्रार्थी को सात दिन का समय दिया था। अब नोटिस की मियाद खत्म होने के बाद नगरपालिका के ईओ देवेंद्र कुमार जिंदल ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा- मामले की गहन जांच की जा रही है और संबंधित नियमों के उल्लंघन को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
प्रार्थी उच्छव कंवर पर आरोप है- उन्होंने गलत तथ्य और दस्तावेज का उपयोग करके इस जमीन का पट्टा हासिल किया। प्रारंभिक जांच में 69 (क) अधिनियम के तहत नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है, जिसके आधार पर पट्टा जारी किया गया था। ईओ जिंदल ने स्पष्ट किया- नियमों की पूर्ण पालना करते हुए पट्टे को निरस्त करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस मामले में कानूनन आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पट्टे के इस मामले ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है और लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। नगरपालिका ने इस प्रकार की अनियमितताओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने का आश्वासन दिया है।