किडनैप की कोशिश करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:पुलिस को देखकर बच्चे को छोड़कर भागे थे, पुलिस की गाड़ी को मारी थी टक्कर
किडनैप की कोशिश करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:पुलिस को देखकर बच्चे को छोड़कर भागे थे, पुलिस की गाड़ी को मारी थी टक्कर
उदयपुरवाटी : पाटन थाना क्षेत्र के दीपपुरा से करीब दो महीने पहले एक बच्चे का अपहरण कर कालोटा पटकने और खेतड़ी पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के आरोप में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक बदमाश पाटन पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
थाना प्रभारी राजेश बुडानिया ने बताया-9 सितंबर को क्षेत्र के दीपपुरा से एक बच्चे का अपहरण कर कुछ बदमाश स्कार्पियो में लेकर भाग गए थे। पुलिस को सूचना मिलने पर चारों तरफ नाकाबंदी करवाई गई थी। पुलिस को पीछे देखकर बदमाश बच्चे को कालोटा में छोड़कर भाग गए थे। आरोपियों ने उसी दिन नाकाबंदी कर रही खेतड़ी पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मार दी थी।
थाना प्रभारी बुडानिया ने बताया-बदमाशों ने जयपुर से स्कॉर्पियो गाड़ी किराए पर ली थी। उस गाड़ी से वारदात करके गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर जंगल में छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने अपहरण के मामले में नांगल चेचिका पनिहाला कोटपुतली निवासी ईश्वर गुर्जर पुत्र सुबेसिंह तथा ढाणी गोविंदावाला रायपुर पाटन निवासी इंद्राज गुर्जर उर्फ टाइगर पुत्र श्रीराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है। इंद्राज गुर्जर पाटन पुलिस थाने का एचएस है, जिसके खिलाफ सरदा, पाटन, कोटपुतली, उदयपुरवाटी, खेतड़ी व अन्य थानों में मारपीट, फायरिंग, डकैती, लूट, अपहरण आदि के 10 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
इसी प्रकार ईश्वर गुर्जर के खिलाफ फायरिंग, डकैती, मारपीट आदि के खेतड़ी, पाटन, सरूंड व उदयपुर वाटी पुलिस थाने में छह मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक वारदात में शामिल आधा दर्जन अन्य बदमाशों की पहचान भी करली गई है। उनको भी गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई है।