सरदारशहर : महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित सरदारशहर के एसबीडी पीजी कॉलेज के तिरंगा खेल स्टेडियम में बाल बैडमिंटन पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सहित अनूपगढ़ आदि जिलों के 13 कॉलेज के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सीताराम प्रजापत और विश्वविद्यालय के अजीत सिंह ने किया।
बुधवार को सरदारशहर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.कविता शर्मा ने कॉलेज को मेजबानी मिलने के लिए विश्वविद्यालय का धन्यवाद देते हुए कहा कि फाइनल मैच डूंगर महाविद्यालय बीकानेर और अंबिका कॉलेज पल्लू के बीच हुआ। जिसमें अंबिका कॉलेज पल्लू विजेता रही और डूंगर कॉलेज बीकानेर उपविजेता रही।
इस दौरान मुख्य अतिथि सीताराम प्रजापत और कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. योगेश चाहर ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय खेल प्रशिक्षक और महाविद्यालय शारीरिक शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रभाकर दीक्षित ने खेल की नियमावली के बारे में जानकारी दी।
प्रतियोगिता में डूंगर महाविद्यालय बीकानेर, बी आर अंबेडकर महाविद्यालय गंगानगर, राजस्थान कॉलेज पल्लू, अंबिका कॉलेज पल्लू, गोलूवाला और एसबीडी राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर की टीमों ने भाग लिया। मानक चंद शर्मा,ललित वर्मा,योगेश खींची,रामलाल जाखड़,भीखमचंद जड़ीवाल,ज्योति निर्वाण,अभिषेक जगरवाल ने मैच में निर्णायक की भूमिका निभाई।
समापन समारोह में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह सहित अतिथियों ने विजेता तथा उपविजेता टीम को शील्ड तथा खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर एमए खान,शेरसिंह, डॉ.गजानंद शर्मा,मुकेश कुमार प्रजापत,कमलेश कुमार जोशी,डॉ देवीलाल रोझ,लालचंद मीणा,डॉ सिद्धि गुप्ता, महेश कुमार,जय रत्न उपस्थित रहे।