[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसएफआई ने ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

एसएफआई ने ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी

एसएफआई ने ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी

सीकर : सीकर गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में मंगलवार को छात्र संगठन एसएफआई ने कॉलेज प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इकाई सहसचिव विकास जांगिड़ ने बताया कि कॉलेज के नियमित विद्यार्थी अपनी कक्षाएं लेने जब कॉलेज आते हैं तो उनकी मोटरसाइकिल व गाड़ियों को प्रशासन कैंपस में नहीं आने देता, जबकि कॉलेज में बनी पार्किंग उन्हीं विद्यार्थियों से पैसे लेकर बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि एसएफआई की मांग है कि विद्यार्थियों के पैसों से बनी पार्किंग में उनकी बाइक व गाड़ियां खड़ी करवाई जाएं, ताकि विद्यार्थियों को किसी आर्थिक नुकसान का सामना न करना पड़े। साथ ही कॉलेज के द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के आईडी कार्ड जल्द से जल्द बनवा जाएं और आईडी कार्ड नहीं मिलने तक उन्हें बिना किसी रोक-टोक के कॉलेज में प्रवेश दिया जाए। इससे वे अपनी नियमित कक्षाएं समयानुसार ले सकें।

ज्ञापन में कॉलेज के खेल ग्राउंड क‌ो जल्द तैयार करवाने सहित अन्य मांगें शामिल रहीं। संगठन ने जल्द ही सभी मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान देवेश चौधरी, इरफान खान, प्रभुदयाल, इरशाद, अंकित, अभिषेक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Articles