पचेरीकलां पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को दबोचा:शराब ठेके पर युवक की पीट पीटकर की थी हत्या
पुलिस थाना पचेरी कलां ने हत्या के मामले में फरार आरोपी हिस्ट्रीशीटर अपराधी मनोज ऊर्फ कालिया को किया गिरफ्तार

पचेरी कलां : पचेरीकलां पुलिस ने मंगलवार देर शाम हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पचेरीकलां थाना के थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसंबर 2023 को पथाना निवासी संतोष देवी ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया गया कि 6 दिसंबर की शाम करीब छह बजे गांव के तीन लोग धारदार हथियारों से उसके पति पप्पू के साथ मारपीट कर रहे थे। जब संतोष देवी मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि मनोज उर्फ कालिया, राजवीर उर्फ धौलिया और उनका भाई पूनिया पप्पू के साथ मारपीट कर रहे थे। जब संतोष ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। घायल पप्पू को सिंघाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे नारनौल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही पप्पू की मौत हो गई।
एसपी शरद चौधरी ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने एक आरोपी सरजीत उर्फ सुशिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी मनोज उर्फ कालिया फरार था। पुलिस ने अब उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि आरोपी मनोज उर्फ कालिया के खिलाफ सिंघाना, पचेरीकलां और करधनी जयपुर में मारपीट, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट सहित 11 मामलों में आरोप दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह, बुलकेश और अन्य शामिल थे।