सड़क चौड़ी की, बजट के अभाव में डिवाइडर नहीं बना
सड़क चौड़ी की, बजट के अभाव में डिवाइडर नहीं बना

बिसाऊ : पीडब्ल्यूडी ने 6 माह पूर्व चूरू रोड पर तिलोटिया होटल से रेलवे स्टेशन सर्किल तक सड़क तो चौड़ी कर दी लेकिन बजट के अभाव में डिवाइडर का काम अटक गया। इस सड़क पर नगरप लिका को डिवाइडर बनाकर उसमें पौधारोपण किया जाना था। सड़क के बीच में डिवाइडर के लिए जगह छोड़ी गई है, लेकिन वर्तमान में पालिका के पास बजट का अभाव होने से डिवाइडर का कार्य अधर में लटका हुआ है।
डिवाइडर नहीं बनने से सड़क पर कंक्रीट व मिट्टी फैल रही है। पेट्रोल पंप के पास सड़क पर बरसाती पानी से कई जगह से कंकरीट उखड़ चुकी हे। कंक्रीट के कारण दुर्घटनाएं होने का अंदेशा है। इस संबंध में नगर पालिका ईओ का कहना है कि बजट नहीं होने से डिवाइडर का काम शुरू नहीं हो पाया है। जैसे ही बजट की व्यवस्था होगी डिवाइडर कार्य के टेंडर कर दिए जाएंगे।