[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में लगे दो नेत्र चिकित्सा शिविर:282 मरीजों का हुआ इलाज, 72 लोगों को ऑपरेशन के लिए जयपुर भेजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में लगे दो नेत्र चिकित्सा शिविर:282 मरीजों का हुआ इलाज, 72 लोगों को ऑपरेशन के लिए जयपुर भेजा

नीमकाथाना में लगे दो नेत्र चिकित्सा शिविर:282 मरीजों का हुआ इलाज, 72 लोगों को ऑपरेशन के लिए जयपुर भेजा

नीमकाथाना : नीमकाथाना में रविवार को दो अलग-अलग नेत्र चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं। पहला शिविर कपिल कुंज में कपिल स्मारक समिति और शंकरा आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में शिविर लगाया गया। वही दूसरा शिविर सर्वसमाज की ओर से आयोजित हुआ।

कपिल स्मारक समिति और शंकरा आई हॉस्पिटल की ओर से कपिल कुंज में आयोजित हुए शिविर में करीब 120 मरीजों का इलाज किया गया। इसके साथ ही ऑपरेशन के लिए 72 को जयपुर लेकर गए। वहीं सर्व समाज और ब्राह्मण महासभा द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को संकल्प परिसर खेतड़ी मोड पर संपन्न हुआ। इस 52वें सुपर स्पेशियलिटी जांच और परामर्श शिविर में डॉ.जुगल शर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ और डॉ.कुलदीप शर्मा मूत्र-पथरी-प्रोस्टेट रोग विशेषज्ञ ने 162 मरीजों की जांच परामर्श कर उन्हें लाभान्वित किया।

इस दौरान अध्यक्ष प्रो. भवानी शंकर शर्मा, राधेश्याम शर्मा, इंजि.आदित्य शर्मा, निषित शर्मा, रणजीत कुमावत, राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र पंच, नंदलाल सैनी, उमराव गूर्जर, ऊषा शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles