बालाजी क्रिकेट क्लब बबाई ने जीता फाइनल मैच बबाई
बालाजी क्रिकेट क्लब बबाई ने जीता फाइनल मैच बबाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत
बाबाई : खेतड़ी उपखंड के रामकुमारपुरा पंचायत के नाडा की ढाणी के खेल मैदान में चल रही शहीद राम सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह थे, जबकि अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह ने की। नवयुवक मंडल के सुनील लालोड़ा ने बताया कि शहीद राम सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 अक्टूबर को किया गया था। जिसमें 28 टीमों ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच बालाजी क्रिकेट क्लब बबाई व बाबा पालसाद क्रिकेट क्लब नाड़ा के बीच खेला गया। जिसमे बबाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवरों में सात विकेट खोकर 115 रन बनाए। मैच में लक्ष्य का पिछा करते हुए बाबा पालसाद क्लब की टीम 85 रन पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान बालाजी क्रिकेट क्लब बबाई ने फाइनल मुकाबला 29 रन से जीत लिया। इस दौरान अशोक जाट को टूर्नामेंट के मेन ऑफ द सीरीज चुना गया।
मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल-खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों से आपसी सद्भावना बनी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के आयोजन होने से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर प्रतिभाएं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। उन्होंने कहा क्रिकेट प्रतियोगिता के अलावा अन्य खेलों का भी आयोजन होना चाहिए। जिससे क्षेत्र से अनेक प्रतिभाएं आगे बढ़े इसके लिए वह हमेशा युवाओं के साथ है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर खिलाड़ी आगे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। इस दौरान नवयुवक मंडल की ओर से विजेता टीम बबाई को 11 हजार रुपए व उपविजेता पालसाद की टीम को 51 सौ रूपए का इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कर्नल सिंह, नवीन फौजी, कुलदीप, विक्रम सैनी शिशवाला, विक्रम फौजी, सोनू फौजी, जयसिंह, मनोज, धोलू, रोहिताश हवलदार नाडा, सोहन सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।