400 लीटर कच्ची वॉश को किया नष्ट
400 लीटर कच्ची वॉश को किया नष्ट

सिंघाना : झुंझुनूं : विधानसभा उपचुनाव 2024 के चलते अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस थाना सिंघाना द्वारा एक बड़े अभियान को अंजाम दिया गया। थानाधिकारी कैलाश चंद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुर्जरवास और सिंघाना की पहाड़ियों में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 400 लीटर कच्ची वॉश को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही अवैध हथकड़ निर्माण में प्रयुक्त उपकरण और भट्टी को भी नष्ट किया गया। यह कार्रवाई राज्य में अवैध शराब के निर्माण और तस्करी पर रोक लगाने के प्रयासों का हिस्सा है। थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने कहा कि उपचुनाव के चलते क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को सहन नहीं किया जाएगा। अवैध शराब की रोकथाम के इस अभियान में पुलिस टीम ने तत्परता और साहस का परिचय दिया है। पुलिस प्रशासन ने जनता से भी अनुरोध किया है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।