[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के दुधवा में बनी सड़क टूटी:ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के दुधवा में बनी सड़क टूटी:ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप

खेतड़ी के दुधवा में बनी सड़क टूटी:ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के दुधवा ग्राम पंचायत के लिलुआ की ढाणी में तीस लाख रूपए की लागत से बनी एक किलोमीटर सड़क दस दिन के अंदर ही क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार पर सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य दोबारा से करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया-दुधवा ग्राम पंचायत की लिलुआ की ढाणी को ककराय से जोड़ने के लिए तीस लाख रूपए की लागत से एक किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य दस दिन पूर्व ही हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया-ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामान का उपयोग किया, जिसके कारण नव निर्मित सड़क दस दिन के अंदर ही टूटने लगी।

ग्रामीणों ने बताया-जब सड़क निर्माण कार्य चल रहा था तब भी ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य में सही मटेरियल लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन ठेकेदार सड़क निर्माण में अपनी मन मर्जी करते हुए घटिया सामग्री का उपयोग किया। जिसके कारण सड़क मात्र दस दिनों के अंदर ही टूट गई। ग्रामीणों ने ठेकेदार के साथ पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों की मिली भगत का आरोप लगाया।

ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग की मिली भगत के कारण ही ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर ठेकेदार उचित माप दंडों के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य नही किया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर फरसाराम, मनिराम गुर्जर, श्रीराम गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर, ईश्वर सिंह यादव, शीशराम, बुधराम, रघूनाथ, अशोक फौजी, भगतसिंह गुर्जर, मुकेश खटाणा, गमन गुर्जर, मनीष घुमरिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles