सीकर में युवक को मारपीट कर लूटा:बदमाशों ने रास्ता रोककर धारदार हथियारों से हमला किया, सोने की चेन और कैश लेकर भागे
सीकर में युवक को मारपीट कर लूटा:बदमाशों ने रास्ता रोककर धारदार हथियारों से हमला किया, सोने की चेन और कैश लेकर भागे

सीकर : दोस्त से मिलने जा रहे युवक से मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। बदमाश युवक से मारपीट करते हुए सोने की चेन व हजारों का कैश लूटकर भाग गए। मामला सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में सुरेश कुमार (44) निवासी ढाणी गुमान सिंह (खंडेला) ने बताया- उसका भतीजा मनोज कुमार देर रात को करीब 9:30 बजे अपने दोस्त विक्रम गुर्जर के पास मिलने के लिए स्टैंड ढाणी गुमान सिंह जा रहा था। इस दौरान रास्ते में कुएं के पास बीच रास्ते में उसके भतीजे से चार-पांच बदमाशों ने रास्ता रोकर मारपीट की और उससे सोने की चेन व 2 हजार कैश छीनकर भाग गए।
बदमाशों ने उसके युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला भी किया। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार कर रहे हैं।