दीपावली के पर्व के पर संभावित आगजनी से निपटने हेतु अधिकारी नियुक्त
दीपावली के पर्व के पर संभावित आगजनी से निपटने हेतु अधिकारी नियुक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2024 तक दीपावली के पर्व के असवर पर संभावित आगजनी एवं जलने की संभावित आकस्मिक घटनाओं से निपटने हेतु श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय सीकर में आने वाले मरीजों को तुरन्त उपचार के लिए भीम सैन सैनी तहसीलदार सीकर ग्रामीण 9269262052 को नियुक्त कर निर्देशित किया है कि वे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सीकर से समन्वय रखते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों को तुरन्त ईलाज की व्यवस्था करवायें। जिला कलेक्टर ने यह आदेश दीपावली के अवसर आकस्मिक रूप से होने वाली दुर्घटना पर तुरंत ईलाज के लिए जारी किया है।