बेटी को जन्म देने के बाद हुई मां की मौत:प्रसव के बाद तबीयत बिगड़ी, भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज; जांच में जुटे एसडीएम
बेटी को जन्म देने के बाद हुई मां की मौत:प्रसव के बाद तबीयत बिगड़ी, भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज; जांच में जुटे एसडीएम

चूरू : चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र की विवाहिता की प्रसव के बाद सीकर के अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
रतनगढ़ थाना में अदलगंज यूपी निवासी संतोष कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन पार्वती (22) की शादी कनवारी निवासी नेमीचंद जाट के साथ दो साल पहले हुई थी। 27 अक्टूबर की दोपहर प्रसव पीड़ा होने की वजह से उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी बहन पार्वती ने देर रात लड़की को जन्म दिया। थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए आप उसको हायर सेंटर लेकर जाओ। जिस पर परिजनों ने प्रसूता व नवजात को तुरन्त निजी वाहन से सीकर स्थित महिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टर ने पार्वती को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मंगलवार शाम शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मामले में जांच रतनगढ़ एसडीएम कर रहे हैं।